Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के बेल एप्लीकेशन पर आज नहीं होगी सुनवाई, तेज बारिश के चलते बॉम्बे हाईकोर्ट में छुट्टी
मंगलवार को जब रिया हिरासत खत्म हो रही थी तो कोर्ट ने उन्हें एक बार फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसके मुताबिक रिया को 6 अक्टूबर तक जेल में रहना होगा.
Sushant Singh Rajput Case: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को आज भी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. दरअसल रिया और उनके भाई शोविक ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाईं थी. जिसकी सुनवाई आज होनी थी. लेकिन मुंबई में चल रही तेज बारिश के चलते बॉम्बे हाईकोर्ट की छुट्टी कर दी गई है. ऐसे में अब उनकी इस अर्जी पर कल सुनवाई की जाएगी. दरअसल NCB ने रिया को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जिसके बाद मंगलवार को जब रिया हिरासत खत्म हो रही थी तो कोर्ट ने उन्हें एक बार फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसके मुताबिक रिया को 6 अक्टूबर तक जेल में रहना होगा. इस फैसले के खिलाफ रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी है. जिस पर सुनवाई आज होनी थी.
रिया और उनके भाई शोविक पर ड्रग्स की खरीद फरोख्त का आरोप है. NCB संग पूछताछ में रिया ने कबूला था कि वो सुशांत के लिए ड्रग्स खरीद रही थी. इस मामले में अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
इसके साथ ही ड्रग्स केस मामले में अब कई और बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आए हैं. जिसमें दीपिका पादुकोण और दिया मिर्जा का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NCB इस मामले में दीपिका पादुकोण को भी समन भेज सकती है.