Sushant Singh Rajput Case: ड्रग्स मामले में 6 घंटे तक रिया चक्रवर्ती से एनसीबी ने की पूछताछ
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से छह घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद ही रिया को एनसीबी दफ्तर के बाहर जाने की इजाजत मिली. ऐसी उम्मीद है कि एनसीबी सोमवार को भी रिया को पूछताछ के लिए बुला सकता है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) (एनसीबी) रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से छह घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद ही रिया को एनसीबी दफ्तर के बाहर जाने की इजाजत मिली. ऐसी उम्मीद है कि एनसीबी सोमवार को भी रिया को पूछताछ के लिए बुला सकता है.
रिया से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान सामने आए ड्रग एंगल पर पूछताछ हुई. एनसीबी ने इस एंगल को खंगालने के लिए अपनी जांच जारी रखी है. रिया से पूछताछ करने वाले अधिकारियों में संदीप वानखेड़े भी शामिल हैं. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती को एनसीबी दफ्तर में मीडिया के घेरने पर बॉलीवुड सेलेब्स का फूटा गुस्सा, कहा- गिद्ध मीडिया
मुम्बई स्थित दफ्तर में एनसीबी की कई टीमों ने रिया से लम्बी पूछताछ की. शाम 6 बजे रिया को अपने निजी वाहन से घर जाने की अनुमति प्रदान की गई. बता दें कि एनसीबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स खरीदती थी और बेचा भी करती थीं. रिया के व्हाट्सएप चैट में जो दूसरे लोगों से बात हुई है, उससे ड्रग्स की सप्लाई, खरीद फरोख्त, सेवन की साज़िश और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात पता चलती है.