Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती की बेल एप्लिकेशन हुई खारिज, अभिनेत्री को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

एक तरफ जहां NCB ने रिया के लिए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की. वहीं रिया के वकील ने उनके जमानत की मांग की. जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए रिया चक्रवर्ती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

रिया चक्रवर्ती पहुंची NCB ऑफिस (Image Credit: Yogen Shah)

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही NCB ने आज रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक रिया के खिलाफ NCB को बड़े सबूत मिले हैं. जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को तीसरे दिन की पूछताछ के बाद एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया. जिसके बाद रिया को मेडिकल जांच के लिए जाया गया. इसके साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद रिया को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया. एक तरफ जहां NCB ने रिया के लिए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की. वहीं रिया के वकील ने उनके जमानत की मांग की. जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए रिया चक्रवर्ती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि रिया की जमानत पर भी सुनवाई चल रही है. लेकिन उनके बेल को रिजेक्ट कर दिया है. अब रिया को 22 सितंबर तक की जेल हुई है. ऐसे में अब रिया को आज की रात NCB की जेल में ही गुजारनी होगी.

आपको बता दे कि रिया की गिरफ्तारी के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति और एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ख़ुशी जाहिर की थी.

जबकि वहीं रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने विवादित बयान दिया. एएनआई द्वारा शेयर किये गए ट्वीट में रिया के वकील ने कहा, "न्याय का मजाक. 3 सेंट्रल एजेंसी एक अकेली महिला के पीछे पड़ी है केवल इसलिए क्योंकि उसने एक ड्रग एडिक्ट से प्यार किया जो कई वर्षों से मानसिक बीमारी से पीड़ित था और उसने गैरकानूनी रूप से मिली दवाइयों का सेवन करके आत्महत्या कर ली थी."

Share Now

\