Sushant Singh Rajput Birthday Special: टीवी का 'मानव' जब सिल्वर स्क्रीन पर 'धोनी' बना हर कोई इस टैलेंटेड एक्टर का दीवाना हो गया, जानिए उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें

सुशांत सिंह राजपूत ना केवल टैलेंटेड एक्टर हैं बल्कि पढ़ाई के मामले में भी अव्वल रहें हैं. जानिए एक्टर से जुड़े कई दिलचस्प बातें.

सुशांत सिंह राजपूत जन्मदिन

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भी एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने भले ही अपने करियर की शुरुआत की छोटे परदे से की हो लेकिन आज वो बॉलीवुड के नामी कलाकारों में गिने में जाते हैं. 21 जनवरी 1986 को बिहार की राजधानी पटना में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2008 में छोटे परदे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत राजपूत एक बेहतरीन एक्टर है. इसमें कोई दो राय नहीं है. यही वजह है अपने 11 साल के करियर में सुशांत ने आज हर वर्ग के दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली हैं. सुशांत ने अब तक 'काइ पो चे' से’, 'शुद्ध देसी रोमांस', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'राब्ता' और केदारनाथ जैसी फिल्में की है. लेकिन फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभा कर सुशांत ने सभी को अपना मुरीद बना लिया. फिल्म में उन्होंने धोनी के अंदाज को हुबहू कॉपी किया.

आज सुशांत सिंह राजपूत के इस जन्मदिन पर आईए जानते हैं उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें.

पटना में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत की पढ़ाई दिल्ली से हुई हैं. वो एक्टिंग की तरह पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं. उन्होंने साल 2003 में AIEEE के एग्जाम में पूरे देश में 7वीं रैंक हासिल की थी. इसके अलावा वो फिजिक्स में नेशनल लेवल ओलम्पियाड भी जीता हुआ है.

पढ़ाई में उज्जवल भविष्य रहने के बावजूद सुशांत सिंह राजपूत को एक्टिंग से प्यार था. जिसके चलते उन्होंने इंजीनियरिंग के चौथे साल में पढ़ाई छोड़ दी थी.

सुशांत सिंह की चार बहनें है. जिसमें से एक बहन स्टेट लेवल की क्रिकेटर भी रह चुकी हैं.

सुशांत सिंह राजपूत एक्टिंग से पहले शामक डावर ग्रुप में डांसर भी रह चुके हैं. उन्होंने की समारोह में बतौर डांसर भी परफॉर्म किया है.

सुशांत सिंह राजपूत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बतौर डांसर परफॉर्म करते हुए कुछ सेकंड के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को भी लिफ्ट किया था. जो उनके लिए आज भी ना भुला पाने वाला पल है. इस कारण वो कॉलेज में काफी फेमस हो गए थे.

छोटे परदे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत को असली सफलता शो पवित्र रिश्ता से मिली जिसमें उन्होंने मनाव का किरदार निभाया. इस रोल के चलते लोग उन्हें असल नाम से कम और मानव नाम ज्यादा पहचानते हैं.

सुशांत के करियर के शुरुआत टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से हुई थी. जिसमें उन्होंने 'प्रीत जुनेजा' का किरदार निभाया था. जबकि बॉलीवुड में उन्हें मौका मिला अभिषेक कपूर की फिल्म 'काय पो छे' से.

सुशांत सिंह राजपूत का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका हैं. छोटे परदे पर अंकिता लोखंडे के साथ उनका रिश्ता जगजाहिर है. जबकि बॉलीवुड में सैफ अली खान की बेटी सारा के साथ उनके अफेयर की भी चर्चा रही. हालांकि दोनों ने कभी इसे कन्फर्म नहीं किया. इन दिनों उनका नाम रिया चक्रवर्ती के साथ जुड़ रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत को महंगी गाड़ियों और बाइक्स का भी काफी शौक है.

 

Share Now

\