शादी के बंधन में अभी नहीं बंधेंगे सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती

शुक्रवार सुबह सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिश्ते को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी. बताया जा रहा था कि सुशांत रिया के साथ शादी करना चाहते हैं मगर एक्ट्रेस को अभी थोड़ा और वक्त चाहिए. अब दोनों सितारों से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जिसके मुताबिक सुशांत और रिया अभी शादी नहीं करेंगे.

रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

शुक्रवार सुबह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और रिया चक्रवर्ती (Rhea  Chakraborty) के रिश्ते को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी. बताया जा रहा था कि सुशांत रिया के साथ शादी करना चाहते हैं मगर एक्ट्रेस को अभी थोड़ा और वक्त चाहिए. अब दोनों सितारों से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जिसके मुताबिक सुशांत और रिया अभी शादी नहीं करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है.

एंटरटेनमेंट पोर्टल के सूत्रों के अनुसार, "सुशांत और रिया बहुत अच्छे दोस्त हैं जो एक दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते हैं. हालांकि, अभी दोनों शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि दोनों अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं. सुशांत अपनी अपकमिंग फिल्म छिछोरे की शूटिंग में व्यस्त हैं और रिया की अगली फिल्म की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अभी दोनों के रिश्ते को कुछ महीने ही हुए हैं और दोनों अब एक दूसरे को अच्छे से जानने लगे हैं. शादी का निर्णय लेने से पहले अभी बहुत समय है. अभी उनके दिमाग में ये विचार नहीं है."

यह भी पढ़ें:- सुशांत सिंह राजपूत से 2 साल पहले हुआ था ब्रेक अप, अब अंकिता लोखंडे इस शख्स से करने जा रही हैं शादी

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुशांत जल्द ही फिल्म 'छिछोरे' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा भी अहम रोल में है. नितेश तिवारी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. यह फिल्म इसी साल 6 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

Share Now

\