सुशांत सिंह राजपूत के मामले में वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने 50 सिम कार्ड बदले जाने का उठाया मुद्दा
ईशकरण सिंह भंडारी ने कहा है कि जब तक सीबीआई इस मामले की जांच नहीं कर लेती इसे रहस्यमय मौत माना जाना चाहिए.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से मुंबई पुलिस उनके केस की जांच कर रही है. सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े तमाम लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही हैं. ऐसे में अब टाक 36 से अधिक लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है. तो वहीं रिया चक्रवर्ती, सुब्रमणियास्वामी और पप्पू यादव जैसे कई नामी लोग इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग का रहे हैं. इस बीच दिल्ली के वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने भी मामले की सीबीआई जांच कराने की अपील की है.
HT से बात करते हुए ईशकरण सिंह भंडारी ने कहा है कि जब तक सीबीआई इस मामले की जांच नहीं कर लेती इसे रहस्यमय मौत माना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत के महज कुछ घंटों में इसे सुसाइड बताया गया. इसकी जांच होनी चाहिए. क्योंकि जांच के बाद ही हम किसी फैसले पर पहुंच सकते हैं कि ये मर्डर है या आत्महत्या. यह भी पढ़े: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा को लेकर क्रिटिक्स से की ये खास अपील
इसके साथ ही ईशकरण सिंह भंडारी ने बताया कि राजपूत ने कथित तौर पर अपने फोन के 50 सिम कार्ड बदले थे. इस बारे में उन्होंने मुंबई पुलिस को भी लिखा है, उन्होंने कहा कि पहले लेटर में मैंने कहा कि यह सोर्स-बेस्ड है, नेम-बेस्ड नहीं कि सुशांत सिंह राजपूत ने 50 बार अपने सिम कार्ड बदले हैं. ये एक असाधारण रूप से अधिक नंबर है. ऐसे में इस बात की जांच होनी चाहिए. इसलिए मैंने लिखा है कि इस सबूत को सील कर दिया जाना चाहिए.