Sushant Singh Rajput Case: सुशांत मामले में शेखर सुमन को है चमत्कार का इंतजार

अभिनेता शेखर सुमन का कहना है कि वह सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अब किसी चमत्कार का ही इंतजार कर रहे हैं और उनके पास जो चीज बची है, वो है प्रार्थना.

शेखर सुमन और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman) का कहना है कि वह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में अब किसी चमत्कार का ही इंतजार कर रहे हैं और उनके पास जो चीज बची है, वो है प्रार्थना. शेखर ने अपने असत्यापित अकाउंट से ट्वीट कर कहा, "बहुत सारे लोग मुझसे मिलते हैं, जो मुझसे सुशांत के मामले के बारे में पूछते हैं और मैं कहता हूं, काश मेरे पास इसका जवाब होता। उम्मीद और प्रार्थना करने के अलावा कि एक दिन इस मामले में चमत्कार होगा, ऐसा कुछ और नहीं बचा है जो आप कर सकते हैं."

कुछ दिन पहले, अभिनेता ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर आरोप लगाया था कि वे सुशांत मामले को पर्याप्त कवरेज नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा था, "अखबारों में बिल्कुल कोई अपडेट नहीं है. टीवी चैनल से यह मामला गायब हो गया है. कहीं भी कोई चर्चा नहीं हो रही है. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: शेखर सुमन को लगता है, सुशांत सिंह राजपूत के केस में सबूत की कमी से जांच हो रही प्रभावित 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत के पापा ने बिहार में एफआयआर दर्ज कराया था जिसके बाद इस केस में केंद्र की तीन पुलिस इस केस में छानबीन कर रही हैं. एनसीबी इस केस में बॉलीवुड के नामी हस्तियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था.

Share Now

\