सनी लियोन (Sunny Leone) ने आज अपने बच्चों के साथ अपनी बेहद प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में सनी अपने बेटे आशेर सिंह वेबर (Asher Singh Weber), नोआ सिंह वेबर (Noah Singh Weber) और निशा कौर वेबर (Nisha Kaur Weber) के साथ नजर आईं. फोटो को शेयर करके सनी ने सभी को मातृदिवास (Mother's Day) की शुभकामनाएं दी है. इस फोटो में सनी एक गार्डन में अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं.
सनी ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "सभी माओं को मातृदिवास की शुभकामनाएं. जिंदगी में जब आपके बच्चे होते हैं तब आप अपनी प्राथमिकताओं और स्वस्थ को एक तरफ रख देते हैं. डेनियल वेबर और मुझे ये अवसर प्राप्त हुआ कि मैं अपने बच्चों को वहां ले जाऊं जहां ये अदृश्य कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें, घर से दूर एक घर, लॉस एंजेलिस में एक सीक्रेट गार्डन."
सनी ने आगे लिखा, "मैंने जानती हूं मेरी मां भी मुझसे इसी चीज की उम्मीद रखती. मिस यू मॉम. हैप्पी मदर्स डे!" ये भी पढ़ें: Lockdown 3.0: सनी लियोन ने हॉट अंदाज में घर पर की सफाई, पोछा मारते हुए Video हुआ Viral
इस फोटो को शेयर करके सनी ने बताया कि वो इस समय लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में मौजूद हैं. आपको बता दें कि सनी ने बेटी निशा को गोद लिया था तो वहीं अपने जुड़वां बेटे आशेर और नोआ को सुरोगेसी के जरिएजन्म दिया था.
सनी लियोन ने अपने बच्चों संग शेयर की ये क्यूट फोटो, मदर्स डे विश करते हुए लिखा ये स्पेशल नोट
सनी लियोन ने आज अपने बच्चों के साथ अपनी बेहद प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में सनी अपने बेटे अशेर सिंह वेबर, नोआ सिंह वेबर और निशा कौर वेबर के साथ नजर आईं. फोटो को शेयर करके सनी ने सभी को मातृदिवास की शुभकामनाएं दी है. इस फोटो में सनी एक गार्डन में अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं.
सनी लियोन (Sunny Leone) ने आज अपने बच्चों के साथ अपनी बेहद प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में सनी अपने बेटे आशेर सिंह वेबर (Asher Singh Weber), नोआ सिंह वेबर (Noah Singh Weber) और निशा कौर वेबर (Nisha Kaur Weber) के साथ नजर आईं. फोटो को शेयर करके सनी ने सभी को मातृदिवास (Mother's Day) की शुभकामनाएं दी है. इस फोटो में सनी एक गार्डन में अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं.
सनी ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "सभी माओं को मातृदिवास की शुभकामनाएं. जिंदगी में जब आपके बच्चे होते हैं तब आप अपनी प्राथमिकताओं और स्वस्थ को एक तरफ रख देते हैं. डेनियल वेबर और मुझे ये अवसर प्राप्त हुआ कि मैं अपने बच्चों को वहां ले जाऊं जहां ये अदृश्य कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें, घर से दूर एक घर, लॉस एंजेलिस में एक सीक्रेट गार्डन."
सनी ने आगे लिखा, "मैंने जानती हूं मेरी मां भी मुझसे इसी चीज की उम्मीद रखती. मिस यू मॉम. हैप्पी मदर्स डे!" ये भी पढ़ें: Lockdown 3.0: सनी लियोन ने हॉट अंदाज में घर पर की सफाई, पोछा मारते हुए Video हुआ Viral
इस फोटो को शेयर करके सनी ने बताया कि वो इस समय लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में मौजूद हैं. आपको बता दें कि सनी ने बेटी निशा को गोद लिया था तो वहीं अपने जुड़वां बेटे आशेर और नोआ को सुरोगेसी के जरिएजन्म दिया था.