सनी लियोन को मेडिटेशन के लिए मिला नया पार्टनर, फोटो की शेयर
सनी लियोनी (Photo Credits : Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) को मेडिटेशन में उनका साथ निभाने के लिए एक नया साथी मिल गया है और वह कोई और नहीं बल्कि एक गिरगिट है. सनी ने इंस्टाग्राम पर हार्ट फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसके बैकग्राउंड में भारतीय शास्त्रीय संगीत की धुन सुनाई दे रही है. वीडियो में सनी एक गिरगिट की ओर इशारा करती है, जो पौधे पर आराम फरमा रहा होता है.

अपने इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, "आज की सुबह बस मैं और यह गिरगिट! साथ में ध्यान लगा रहे हैं." सनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो भी साझा किया था जिसमें वह एक स्टेशनरी साइकिल पर वर्कआउट करती नजर आ रही थीं. यह भी पढ़े: सनी लियोन ‘बोरिंग होम जिम’ में वापस आकर उदास हैं

 

View this post on Instagram

 

Just the lizard and I this morning!! Meditated together :)

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

कैप्शन में सनी ने लिखा था, "सारे जिम फिर से बंद हो गए हैं इसलिए घर के बोरिंग जिम में दोबारा लौटना पड़ा. ऐसा तभी हुआ जब हम सोच रहे थे कि अब चीजें थोड़ी-बहुत स्वाभाविक हो रही हैं, लेकिन नहीं!!! जैसा कि आप देख सकते हैं कि मेरे उत्साह का स्तर कितना ज्यादा है! खैर, यह कोविड से तो अच्छा ही है."