Ramayana: सनी देओल ने फिल्म 'रामायण' का हिस्सा बनने की पुष्टि की, बोले- ‘इसे अवतार की तरह बनाने की कोशिश हो रही है’

नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता के रूप में नजर आएंगी.

Sunny Deol (Photo Credits: Instagram)

Ramayana: नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता के रूप में नजर आएंगी. लंबे समय से यह खबर चल रही थी कि सनी देओल हनुमान का किरदार निभाने वाले हैं. अब सनी देओल ने खुद इस फिल्म का हिस्सा होने की पुष्टि कर दी है. एक इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा, "रामायण एक लंबा प्रोजेक्ट है क्योंकि इसे 'अवतार' और 'प्लैनेट ऑफ द एप्स' जैसी फिल्मों की तर्ज पर बनाने की कोशिश हो रही है. इसमें सभी बड़े तकनीशियन शामिल हैं. लेखक और निर्देशक इस पर बहुत स्पष्ट हैं कि इसे कैसे प्रस्तुत करना है." हालांकि, उन्होंने हनुमान का किरदार निभाने की पुष्टि नहीं की है.

सनी ने फिल्म के प्रभावशाली विजुअल्स की भी तारीफ की और कहा, "आपको विशेष इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे जो इतने असली लगेंगे कि ऐसा लगेगा ये सब सच में हो रहा है. मुझे यकीन है कि यह एक शानदार फिल्म होगी और सभी को पसंद आएगी." इससे पहले रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म 'रामायण' के पहले भाग की शूटिंग पूरी कर ली है और दूसरे भाग की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे. उन्होंने कहा, "यह फिल्म दो भागों में है. पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे राम का किरदार निभाने का मौका मिला."

फिल्म में रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे. 'रामायण' का पहला भाग दिवाली 2026 पर रिलीज होगा और दूसरा भाग 2027 में आने की योजना है. इस फिल्म को नामित मल्होत्रा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. रणबीर और साई पल्लवी की सेट से लीक हुई तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुकी हैं.

Share Now

\