सीनियर एक्ट्रेस Sunita Shirole ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार, बीमारी के चलते सारे पैसे हुए खर्च
छपी खबर के मुताबिक सुनीता जी की तबीयत ठीक नहीं है और वह बिस्तर पर है. ऐसे में उन्होंने सभी से मदद की गुहार लगाई है.
कोरोना महामारी के चलते कई सितारें परेशानी का सामना कर रहे हैं, काम ना मिलने और खराब स्वास्थ्य के चलते कई सिलेब्रिटीज की फाइनेंशियल हालात खराब होने की जानकारी सामने आती रही है. जिसके बाद उन्हें मदद के लिए लोगों से पुकार लगानी पड़ी. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है जो है सीनियर एक्ट्रेस सुनीता शिरोल (Sunita Shirole ) का. इन दिनों वो पैसे की कमी के चलते लोगों से मदद मांग रही है. 85 वर्षीय सुनीता ने शापित, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, बजरंगी भाईजान, लुका छुपी और मेड इन चाइना जैसी फिल्मों में काम किया है. जबकि वहीं किस देश में है मेरा दिल और मिसेस कौशिक की पांच बहुएं जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन उन्हें लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगानी पड़ रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक सुनीता जी की तबीयत ठीक नहीं है और वह बिस्तर पर है. ऐसे में उन्होंने सभी से मदद की गुहार लगाई है. पोर्टल को दिए इंटरव्यू में वो कहती हैं कि महामारी के पहले उनके पास काफी सेविंग थी. लेकिन इस दौरान उन्हें दो बार हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा और किडनी इन्फेक्शन और घुटने की तकलीफ के चलते उनकी स्थिति काफी खराब हो गई है. जिसके कारण उनकी सारी सेविंग इलाज में खर्च हो गई. फिलहाल एक्ट्रेस अंकुर अलंकार के घर एक पेइंग गेस्ट बनकर रह रही है. जिन्हें वो पिछले 3 महीने से रेंट भी नहीं दे पायी हैं. उनके पास कोई सेविंग भी नहीं बची है.
सिंटा के कहने पर नुपुर ने उन्हें अपने घर में जगह दे दी और उनके लिए एक नर्स भी अरेंज कर दिया है. फिलहाल वह काम करना चाहती हैं लेकिन खराब तबीयत के चलते वह ऐसा नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में उन्हें इस समय आर्थिक मदद की जरूरत है ताकि वह तो दोबारा खड़ी हो सके.
सुनीता अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताती है कि उन्होंने काफी पैसे कमाए और लोगों की मदद की. लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था वो कभी मुश्किल हालात में फंसेंगी. उनके लिए आज दिन निकाल पाना बेहद मुश्किल है और उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने अपने मुश्किल दिनों के लिए भरपूर पैसे जमा नहीं किए और ना ही मुंबई में कोई घर खरीदा.