गंभीर बीमारी से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान ने 2 महीने बाद किया यह भावुक ट्वीट
इरफान खान (Photo Credits : Instagram )

इरफान खान की गंभीर बीमारी के बारे में जब उनके फैन्स को पता लगा था तो यह खबर उनके लिए किसी झटके से कम नहीं थी. इरफान ने खुद ट्वीट कर अपनी इस बीमारी के बारे में जानकारी दी थी.उन्होंने कहा था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं और इसके इलाज के लिए उन्हें देश से बाहर जाना पड़ रहा है. खबरों के मुताबिक अपना इलाज करवाने के लिए इरफान लंदन गए हैं. इरफान के इस ट्वीट ने सबको हैरानी में डाल दिया था.

अब तकरीबन 2 महीने बाद इरफान ने ट्विटर पर एक भावुक ट्वीट किया है. यह ट्वीट उनकी अगली फिल्म 'कारवां' के संबंध में है. अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इरफान ने लिखा कि ,"शुरुआत में वह मासूमियत है जो अनुभव भी नहीं खरीद सकता. कारवां से जुड़ने पर दलकीर सलमान और मिथिला पालकर को बधाइयां. 'दो कारवां'...एक मेरी और एक फिल्म. !!"

फिल्म 'कारवां' से मलयालम एक्टर दलकीर सलमान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. साथ ही यह मिथिला पालकर की भी पहली फिल्म होगी. मिथिला एक वेब सीरीज 'लिटिल थिंग्स' से लाइमलाइट में आई थी. 'कारवां' एक लाइट-हार्टेड फिल्म होगी. इसका निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है. यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी.

आपको बता दें कि इरफान खान आखिरी बार फिल्म 'ब्लैकमेल' में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी पर इरफान के अभिनय को खूब सराहा गया था. इसके अलावा दीपिका पादुकोण के साथ भी उनकी एक फिल्म पेंडिंग पड़ी है. विशाल भरद्वाज इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं.