SS Rajamouli and Family Test Negative For COVID-19: एसएस राजामौली और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, जल्द ही डोनेट करेंगे प्लाज्मा
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डायरेक्टर सहित परिवार को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया था. 2 हफ्ते के बाद डायरेक्टर और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli ) सहित उनका परिवार कोरोना (COVID 19) संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर बताया कि कई बार बुखार आने के बाद जब कोरोना जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट और परिवार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमे कोई दूसरे लक्षण नजर नहीं आए थे ऐसे में डायरेक्टर सहित परिवार को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया था. 2 हफ्ते के बाद डायरेक्टर और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इस बात की जानकारी खुद राजामौली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. उन्होंने बताया कि 2 हफ्ते का होम क्वारंटाइन पूरा हुआ. अब कोई लक्षण नहीं है. जांच के बाद हम सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉक्टर ने हमसे 3 हफ्ते का और इंतजार करने को कहा है. ऐसे में देखना होगा कि क्या हम इतनी एंटीबॉडीज डेवलप कर पाए जिसे डोनेट किया जा सके.
आपको बता दे कि राजामौली मल्टीस्टारर फिल्म RRR डायरेक्ट कर रहें हैं. इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर संग अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आयेंगे. ऐसे में अब जब एक डायरेक्टर कोरोना से जंग जीत चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.