Dil Toh Pagal Hai Re-Release: शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित की ‘दिल तो पागल है’ 28 फरवरी को दोबारा सिनेमाघरों में होगी रिलीज!

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म 'दिल तो पागल है' एक बार फिर सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. यह आइकॉनिक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 28 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज होने जा रही है

Dil Toh Pagal Hai Re-Release: शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित की ‘दिल तो पागल है’ 28 फरवरी को दोबारा सिनेमाघरों में होगी रिलीज!
Dil To Pagal Hai, YRF (Photo Credits: Instagram)

Dil Toh Pagal Hai Re-Release: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म 'दिल तो पागल है' एक बार फिर सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. यह आइकॉनिक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 28 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज होने जा रही है, जिससे 90 के दशक के सिनेमा प्रेमियों के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगी. यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 1997 में रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. फिल्म के गाने, कहानी और स्टार कास्ट ने इसे बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में शामिल कर दिया. खासतौर पर शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की शानदार परफॉर्मेंस को आज भी सराहा जाता है.

फिल्म के री-रिलीज का क्या है कारण?

हाल ही में कई पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज करने का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. दर्शकों में 90s और 2000s की फिल्मों को लेकर बढ़ती नॉस्टेल्जिया की भावना को देखते हुए, ‘दिल तो पागल है’ को भी दोबारा थिएटर्स में लाने का फैसला किया गया है. फिल्म के क्लासिक गाने "दिल तो पागल है", "अरे रे अरे", "भोली सी सूरत" आज भी म्यूजिक लवर्स के फेवरेट प्लेलिस्ट में शामिल हैं. ऐसे में फैंस इस फिल्म को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

सिनेमघरों में एक बार फिर 'दिल तो पागल है':

अब देखना दिलचस्प होगा कि 2025 में इस रोमांटिक क्लासिक को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. वहीं शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर व्यस्त हैं. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरु होगी और इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे.


\