प्रवासी मजदूरों को रवाना करने बांद्रा टर्मिनस पहुंचे सोनू सूद को रेलवे पुलिस ने रोका, नहीं दी प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सोनू सूद 8 जून, सोमवार की शाम को प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से रवाना करने बांद्रा टर्मिनस पहुंचे थे. लेकिन उन्हें रेलवे पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति नहीं दी.
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) 8 जून, सोमवार की शाम को प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से रवाना करने बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) पहुंचे थे. लेकिन उन्हें रेलवे पुलिस (Railway Police) ने प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति नहीं दी. बताया जा रहा है कि श्रमिकों को मुंबई से आजमगढ़ भेजने के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई थी और ऐसे में उन्हें विदा करने सोनू खुद पहुंचे थे. लेकिन उन्हें प्लेटफॉर्म के बाहर ही प्रवासी मजदूरों से मिलकर वापस लौटना पड़ा.
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सोनू 45 मिनट तक रेलवे पुलिस के कार्यालय में बैठकर उनसे चर्चा कर रहे थे जिसके बाद जैसे ही वें बाहर निकले उन्हें कई सारे मजदूरों ने घेर लिया. उनकी शिकायत थी कि जगह न हो पाने के कारण उन्हें इस ट्रेन से जाने नहीं दिया गया.
सोनू ने इन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें घर भेजने का जल्द ही प्रबंध किया जाएगा. सोनू से जब पूछा गया कि उन्हें प्लेटफॉर्म पर जाने क्यों नहीं दिया गया तो उन्होंने कहा कि इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो अपना काम करने में विश्वास रखते हैं.
इसके बाद 7 जून, रविवार को शाम को सोनू ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से भी मुलाकात की जहां उनके काम की सराहना की गई. इस दौरान आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) भी वहां मौजूद थे.