Sonu Sood ने नेल्लौर में लगाया ऑक्सीजन प्लांट, लोगों ने मसीहा को किया सलाम (Video)

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी थी. जिसके बाद सोनू सूद ने देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का ऐलान किया था.

सोनू सूद (Image Credit: Twitter)

कोरोना काल में सोनू सूद (Sonu Sood) ने जिस तरह लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया वो वाकई काबिलेतारीफ था. फंसे हुए लोगों को उनके बीच पहुंचाने से लेकर खाना बांटने तक और आर्थिक मदद से लेकर जरूरी दवाईयों को पहुंचाने तक सोनू सूद ने कई बड़े काम किये. यही कारण है कि हजारों लाखों लोग सोनू सूद को आज मसीहा मानते हैं. इस बीच अभिनेता ने एक और बड़ा काम किया जिसे देखने के बाद हर कोई सोनू सूद को सलाम कर रहा है. दरअसल सोनू नेल्लौर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का काम शुरू कर दिया है. जिसे लेकर ट्रक अस्पताल पहुंचे. इस वीडियो को खुद सोनू ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी थी. जिसके बाद सोनू सूद ने देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का ऐलान किया था. जिसके बाद अब नेल्लौर में सोनू सूद के मंगवाए प्लांट पहुंच चुके हैं.

जबकि वहीं जैसे ही ये ट्रक अस्पताल पहुंचे. लोगों ने इसका जमकर स्वागत किया. सोनू सूद की फोटो की पूजा की गई. जबकि लोगों बाइक रैली निकालकर भी अभिनेता की तारीफ़ की है.

आपको बता दे कि सोनू सूद के मुंबई स्थित घर के बाहर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है. जहां लोग अपनी परेशानी लेकर उनके पास जाते हैं और सोनू उनकी मदद करते दिखाई देते हैं.

Share Now

\