Sonu Sood on Salman’s Drink Prank: सोनू सूद का खुलासा - सलमान खान ने मजाक में की ड्रिंक में शराब मिलाने की कोशिश

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में सलमान खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया, जिसने उनके फैंस को खूब हंसाया.

Sonu Sood, Salman Khan (Photo Credits: Instagram)

Sonu Sood on Salman’s Drink Prank: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में सलमान खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया, जिसने उनके फैंस को खूब हंसाया. सोनू ने खुलासा किया कि सलमान खान ने एक बार मजाक में उनकी एनर्जी ड्रिंक में शराब मिलाने की कोशिश की थी. सोनू ने एक बातचीत के दौरान बताया, "मैं बिल्कुल शराब नहीं पीता. मेरे कई को-स्टार्स ने कोशिश की कि मैं एक बार ट्राई करूं. सलमान भाई को बड़ा शौक रहता था. वो कहते थे, ‘एक काम कर, रेड बुल के अंदर डाल के ला थोड़ा.’"

सोनू ने बताया कि सलमान कैसे चुपके से शराब मिला हुआ ग्लास उन्हें पकड़ाते और फिर ध्यान से देखते कि वो इसे पीते हैं या नहीं. "वो मुझे चुपके से ग्लास पकड़ा देते थे, और मैं उसे वापस कर देता था. फिर वो ध्यान से देखते रहते थे कि कहीं मैंने वो ग्लास किसी और को तो नहीं दे दिया," सोनू ने हंसते हुए कहा.

 

सलमान खान को लेकर सोनू सूद का खुलासा:

सोनू ने आगे कहा, "जिन्हें पीने का शौक होता है, वो चाहते हैं कि उनके दोस्त भी पीएं, जो ठीक है. लेकिन मैंने कभी नहीं पी. मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ." सलमान खान और सोनू सूद ने 'दबंग' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है और ऑफ-स्क्रीन उनकी दोस्ती काफी मजबूत है. इस किस्से ने यह भी दिखाया कि दोनों के बीच का रिश्ता कितना खास और मस्तीभरा है.

Share Now

\