सोनू सूद का कंगना रनौत को करारा जवाब, कहा - मुद्दा डायरेक्टर के लिंग का नहीं बल्कि क्षमता का है

इन दिनों फिल्म 'मणिकर्णिका' सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि सोनू सूद ने इस फिल्म से अपना नाम वापिस ले लिया है और इसकी वजह कंगना रनौत को बताया जा रहा था

कंगना रनौत और सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

इन दिनों फिल्म 'मणिकर्णिका' सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि सोनू सूद ने इस फिल्म से अपना नाम वापिस ले लिया है और इसकी वजह कंगना रनौत को बताया जा रहा था. कंगना का कहना था कि सोनू एक महिला निर्देशक के साथ काम नहीं करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने इस फिल्म से वॉक आउट कर दिया. अब सोनू सूद ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है. स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बात करते हुए सोनू ने कहा कि, "मुद्दा निर्देशक के लिंग का नहीं है, क्षमता का है. इन दोनों के बीच में कंफ्यूज नहीं होना चाहिए. मैंने फराह खान के साथ भी काम किया है. फराह और मैं अभी भी काफी अच्छे दोस्त हैं. मैं इतना ही कहना चाहूंगा."

बता दें कि सोनू ने फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और बोमन ईरानी जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में थे.

वहीं फिर से फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर हुए विवाद की बात करें तो कंगना ने इस बारे में कहा था कि, "सोनू और मैं पिछले साल के बाद नहीं मिले हैं. वह 'सिंबा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. सोनू ने हमें संभावित तारीखें भी नहीं दी थी. उन्होंने मुझसे मिलने से

इंकार कर दिया. उन्होंने महिला निर्देशक के साथ काम करने से मना कर दिया. यह काफी हैरान करने वाला है क्योंकि सोनू मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं. मैनें उनकी एक फिल्म का म्यूज़िक भी लॉन्च किया था. उस फिल्म को सोनू प्रोड्यूस कर रहे थे. मुझे लगता है कि न तो सोनू के पास डेट्स हैं और न ही उन्हें मुझ पर विश्वास है."

Share Now

\