प्रवासी मजदूरों को गांव पहुंचा रहे सोनू सूद से फैन ने कहा, भाई ठेके तक पहुंचा दो, मिला ये मजेदार जवाब
ट्विटर पर मदद की गुहार लगा रहे कई लोगों को सोनू सूद ने उनके गांव पहुंचाया. ऐसे में हाल ही में शख्स ने सोनू सूद को ट्वीट करते हुए उनसे एक बेहूदा मांग की.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ छाए हुए हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते मुंबई (Mumbai) में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में वो अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आ रहे हैं. अब तक उन्होंने उत्तर प्रदेश, बिहार और कर्नाटक समेत अन्य जगहों के लिए बसों की सुविधा मुहैया करवा कर लोगों को उनके घर पहुंचाया. ऐसे में सोनू सूद की जमकर सराहना की जा रही है और लोग उन्हें मसीहा भी कह रहे हैं.
ट्विटर पर मदद की गुहार लगा रहे कई लोगों को सोनू सूद ने उनके गांव पहुंचाया. ऐसे में हाल ही में शख्स ने सोनू सूद को ट्वीट करते हुए उनसे एक बेहूदा मांग की. उस शख्स ने लिखा, "सोनू भाइ में अपने घर में फँसा हुआ हूं ।मुझे ठेके तक पहुंचा दो।"
सोनू ने उस व्यक्ति को बड़े ही प्रेमपूर्वक जवाब देते हुए लिखा, "भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुँचा सकता हूँ । ज़रूरत पड़े तो बोल देना।" उनका ये ट्वीट पढ़कर लोग भी हंस रहे हैं और एक्टर की विनम्रता और उदारता की खूब तारीफ कर रहे हैं."
बताया जा रहा है कि सोनू सूद ने कई सारे बसें किराए पर ले रखी हैं और ऐसे में वो उनका कहना है कि जब तक वो आखिरी मजदूर को उसके घर नहीं पहुंचा देते हैं, वो इसी तरह से सड़क पर उतरकर काम करते रहेंगे.