Sonu Sood: सोनू सूद से PS4 की मांग कर रहे हैं फैन को एक्टर ने ये कहकर किया इनकार, ट्विटर यूजर्स ने जमकर की तारीफ
सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान अपने सामाजिक कार्यों से न सिर्फ मजदूरों का बल्कि देशभर के लोगों का दिल जीता. आज भी सोनू इसी तरह से लोगों की मदद में जुटे हुए है. ट्विटर पर प्रति दिन उन्हें लगातार हजारों लोगों अनुरोध करके मदद की मांग करते हैं.
सोनू सूद (Sonu Sood) ने लॉकडाउन के दौरान अपने सामाजिक कार्यों से न सिर्फ मजदूरों का बल्कि देशभर के लोगों का दिल जीता. आज भी सोनू इसी तरह से लोगों की मदद में जुटे हुए है. ट्विटर पर प्रति दिन उन्हें लगातार हजारों लोग अनुरोध करके मदद मांगते हैं. लोग न सिर्फ अपने घर जाने के लिए मदद चाहते हैं बल्कि रोजगार सहित अन्य चीजों को लेकर भी सोनू से मदद मांगते हैं. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक बच्चे का ट्वीट देखने को मिला है जो काफी वायरल (Viral) हो रहा है.
इस बच्चे ने सोनू सूद से ट्वीट करके प्ले स्टेशन 4 की मांग की है. सोनू ने भी बदले में ऐसा जवाब दिया जिसे पढ़कर सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. निलेश निम्बोरे नाम के उस बच्चे ने ट्वीट करके लिखा, "सर क्या आप मुझे प्लेस्टेशन 4 दे सकते हैं. मेरे आसपास सभी बच्चे लॉकडाउन में खेल रहे हैं और आनंद ले रहे हैं. सोनू सर क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं. प्लीज सर."
इसके जवाब में सोनू ने लिखा, "अगर तुम्हारे पास पीएस4 (PS4) नहीं है तो तुम खुशकिस्मत हो. कुछ किताबें लाकर पढ़ों मैं ये तुम्हारे लिए कर सकता हूं."
आपको बता दें कि सोनू ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के चित्तूर में रहने वाले एक टमाटर किसान को ट्रैक्टर देकर उनकी मदद की थी. उस किसान ने बताया था कि उनके पास ट्रैक्टर नहीं जिसके चलते खेत में उनकी दोनों बेटियों को जुताई करनी पड़ती है.
सोनू के इस नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि वो उन दोनों ही लड़कियों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे.