Sonam Kapoor ने वैलेंटाइन्स डे पर पति Anand Ahuja के लिए लिखा प्यारभरा संदेश, देखें ये पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने फिल्म ब्लाइंड की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने अपने पति आनंद आहूजा के लिए एक रोमांस भरा पोस्ट साझा किया है. अभिनेत्री जब ग्लासगो में अपने फिल्म की शूटिंग कर रही थी, उस समय कई सप्ताह साथ बिताने के लिए पति को धन्यवाद दिया.

Sonam Kapoor ने वैलेंटाइन्स डे पर पति Anand Ahuja के लिए लिखा प्यारभरा संदेश, देखें ये पोस्ट
सोनम कपूर और आनंद आहूजा (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor) ने फिल्म ब्लाइंड की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के लिए एक रोमांस भरा पोस्ट साझा किया है. अभिनेत्री जब ग्लासगो में अपने फिल्म की शूटिंग कर रही थी, उस समय कई सप्ताह साथ बिताने के लिए पति को धन्यवाद दिया. सोनम ने रविवार को इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो और तस्वीरें शेयर की, जिसमें सोनम कपूर अपने पति के साथ अलग-अलग जगहों पर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "मेरे अमेजिंग पति का शुक्रिया, जिन्होंने ग्लासगो में मेरे साथ 6 सप्ताह में से 5 सप्ताह बिताए .. हर रोज शूटिंग के बाद वापस आना बड़ा अमेजिंग था .. लंदन में उन्होंने वर्क फ्रॉम होम किया, जो उनके लिए ज्यादा आसान था. आनंद अहूजा मैं आपकी सराहना करती हूं, लव यू." यह भी पढ़े: Sonam Kapoor-Anand Ahuja Love Story: आनंद अहुजा ने ऐसे किया था सोनम कपूर को प्रोपोज, एक्ट्रेस ने इस फोटो के जरिए किया खुलासा

पोस्ट देखकर सोनम के पति आनंद अहूजा ने कॉमेंट में लिखा, "ये तस्वीरें और वीडियो क्या हैं जो आप को पागल कर रहे हैं. बधाई! आपके साथ यहां रहने और आपको कुछ सीरीयस एक्शन में देखकर खुशी हुई."


संबंधित खबरें

Sonam Kapoor ने बताया PCOS की वजह से झेला संघर्ष, चेहरे के बालों पर मिली थी आलोचना

Birthday Special: राजकुमार राव मना रहे 40वां जन्मदिन, हुमा-सोनम और सोनाली ने फोटो शेयर कर दी बधाई

Sonam Kapoor on her Motherhood: वायु की मां बनना जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट है- सोनम कपूर

MP Shocker: बेटा बना मां हत्यारा, वेलेंटाइन डे पर प्रेमिका को घर लाने से रोका तो गुस्से में आकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

\