सोनम कपूर की इस फिल्म के पूरे हुए 6 साल, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कहा- हमेशा से मेरे दिल के करीब है

सोनम कपूर की फिल्म 'रांझणा' को रिलीज हुए आज 6 साल पूरे हो गए हैं. साल 2013 में इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी. 6 साल पूरे होने के अवसर पर सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया

सोनम कपूर (Photo Credits: Facebook)

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म 'रांझणा' (Raanjhanaa) को रिलीज हुए आज 6 साल पूरे हो गए हैं. साल 2013 में इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी. साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया था. फिल्म ने दुनियाभर में 135 करोड़ की कमाई की थी. 6 साल पूरे होने के अवसर पर सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की.

सोनम ने लिखा कि, "रांझणा हमेशा से मेरे दिल के काफी करीब है. इस फिल्म में उन विचारों को बताया गया था, जिनके बारे में मैं आज तक सोचती हूं. मैं फिल्म की पूरी टीम को सच्चा और निडर रहने के लिए शुक्रिया कहना चाहती हूं." एक नजर डालिए इन तस्वीरों पर:-

यह भी पढ़ें:- सोनम कपूर ने किया नेम चेंज, सोशल मीडिया पर 'जोया सिंह सोलंकी' रखा अपना नया नाम !

आपको बता दें कि फिल्म 'रांझाणा' में धनुष, अभय देओल, मोहम्मद जीशान अयूब और स्वरा भास्कर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. सोनम कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म 'जोया फैक्टर' में देखा जाएगा. फिल्म में दलकीर सलमान भी अहम भूमिका में है. यह फिल्म 5 अप्रैल, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share Now

\