COVID-19 Scare in India: अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाइयों की समस्या से जूझ रहे लोगों की इस तरह मदद करेंगी Sonam Kapoor (Watch Video)

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते न सिर्फ आम जनता बल्कि अस्पताल प्रशासन भी लाचार दिखाई दे रहा है. कई अस्पतालों में बेड की सुविधा की किल्लत की है तो कहीं ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की समस्या देखने को मिल रही है.

सोनम कपूर (Photo Credits: Instagram)

COVID-19 Scare in India: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते न सिर्फ आम जनता बल्कि अस्पताल प्रशासन भी लाचार दिखाई दे रहा है. कई अस्पतालों में बेड की सुविधा की किल्लत की है तो कहीं ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की समस्या देखने को मिल रही है. इसके अलावा दवाइयों को लेकर भी बीमार व्यक्तियों के परिजनों को दर-बदर भटकना पड़ रहा है.

मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत वो लोगों को ट्रीटमेंट में आ रही समस्या को कम करने के उद्देश्य से उनकी जरूरतों को अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर करेंगी ताकि योग्य व्यक्तियों को इसकी जानकारी मिले और उनकी समय पर मदद हो सके. एक्ट्रेस ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है.

सोनम ने इंस्टाग्राम पोस्ट किये गए अपने वीडियो में लोगों से मसल पहनने की अपील की और कहा कि उन्हें किसी भी तरह की लापरवाही से बचना चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों को बिना जरुरत के बाहर टहलने से बचना चाहिए और इस संक्रमण के रोकथाम में मदद करनी चाहिए.

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और आलिया भट्ट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जरुरतमंदों की सहायता करने के उद्देश्य से डिटेल शेयर कर मदद की गुहार लगाई थी.

Share Now

\