Sunita Kapoor के घर करवा चौथ मनाने उमड़ता है बॉलीवुड लेकिन बेटी Sonam Kapoor नहीं मनाती ये त्योहार, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर अपने घर पर हर साल करवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन करती हैं.

सोनम कपूर (Photo Credits: Instagram)

Sonam Kapoor Doesn't Celebrate Karva Chauth: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर अपने घर पर हर साल करवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन करती हैं जहां सिनेमा जगत के कई सारे स्टार्स उनके साथ मिलकर इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन सुनीता की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर खुद इस फेस्टिवल को नहीं मनाती हैं.

बीते दिनों वो अपनी मॉम के साथ उनके सेलिब्रेशन में शामिल हुईं. फोटोज को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरे पति करवा चौथ के प्रशंसक नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उपवास केवल रुक-रुक कर होना चाहिए ,इसलिए मैंने इसे कभी नहीं रखा! लेकिन हम दोनों इस बात के बड़े विश्वासी हैं कि त्योहार और परंपराएं परिवार और दोस्तों के एक साथ आने का एक बड़ा कारण हैं. मुझे अच्छा लगता है कि मेरी मन को इसे मनाना पसंद है और मुझे इसका हिस्सा बनना और सुंदर कपड़े पहनना पसंद है. मॉम आप हमेशा बेहतरीन काम करती हैं! आपकी ऊर्जा और उदारता अतुलनीय है और मैं उसी पथ पर चलने की आशा करती हूं! सभी को करवा चौथ मुबारक."

इस फोटो पर कमेंट करते हुए पति आनंद आहूजा ने लिखा, "तुम बहुत अच्छी लग रही हो. रुक रुक कर उपवास करना बेहद लाभदायक और रिकवर करने में मददगार साबित होता है.तुम्हारी मां का करवा चौथ सेलिब्रेशन देखकर अच्छा लगा."

Share Now

\