मुंबई : अपने दोस्तों संग जन्मदिन मनाने के लिए अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने काम से विराम लिया है और कहा है कि इस दौरान वह सिर्फ आराम फरमाना चाहती हैं. सोनाक्षी का जन्मदिन 2 जून को है. सोनाक्षी, मृगदीप सिंह लांबा की अगली फिल्म में काम कर रहीं हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण शर्मा और रैपर बादशाह भी हैं.
बादशाह, इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. सोनाक्षी ने अपने दो सह कलाकारों के साथ शुक्रवार को अपने हिस्से की शूटिंग को पूरा कर वीकेंड की छुट्टियों पर चलीं गईं.
यह भी पढ़ें : सोनाक्षी सिंहा ने मां पूनम सिंहा के लिए लखनऊ में किया रोड शो, देखें तस्वीरें
सोनाक्षी ने कहा, "मेरे पास बर्थडे का सॉलिड प्लान है. काम से छुट्टी लेकर अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ शहर से कहीं दूर जाने की योजना है. हर साल यह लोकेशन चेंज होता रहता है, लेकिन हमारा इरादा एक ही रहता है." लांबा के फिल्म के अलावा सोनाक्षी के पास मिशन मंगल, दबंग 3 और भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया जैसी फिल्में भी हैं. इसके साथ ही उनके पास कुछ ब्रांड्स को एनडोर्स करने का काम भी है