सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' की बॉक्स ऑफिस पर खराब शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा और बादशाह की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इसके अलावा फिल्म को लेकर दर्शकों में भी ज्यादा उत्साह नहीं था. 'खानदानी शफाखाना' ने बॉक्स ऑफिस पर भी पहले दिन काफी खराब शुरुआत की है.

फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के कुछ दृश्य (Photo Credits: Youtube)

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और बादशाह (Badshah)  की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' ( Khandaani Shafakhana) बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इसके अलावा फिल्म को लेकर दर्शकों में भी ज्यादा उत्साह नहीं था. 'खानदानी शफाखाना' ने बॉक्स ऑफिस पर भी पहले दिन काफी खराब शुरुआत की है. फिल्म के पहले दिन की कमाई के आकड़ें सामने आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 1 करोड़ रुपये की कमाई की है.

फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह के अभिनय की खूब तारीफ की जा रही है मगर कहानी ने समीक्षकों को ज्यादा प्रभावित नहीं किया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का मुकाबला पिछले हफ्ते रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' से है. हालांकि, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही है. अब देखने वाली बात ये होगी कि 'खानदानी शफाखाना' वीकेंड पर कैसा बिजनेस करती है.

यह भी पढ़ें:- 'खानदानी शफाखाना' लोगों को सोचने पर मजबूर कर देगी : सोनाक्षी सिन्हा

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर फिल्म 'खानदानी शफाखाना' की तारीफ करते हुए लिखा था कि, "खानदानी शफाखाना का दिल सही जगह पर है. सेक्स एजुकेशन पर बिल्कुल सही फिल्म. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी है. वरुण शर्मा बहुत फनी है. बादशाह का काम भी उम्दा है. बहुत अच्छे पाजी. "

Share Now

\