शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस से जुड़ने पर बोलीं बेटी सोनाक्षी- उम्मीद है कि अब वो अपमानित महसूस नहीं करेंगे

बीजेपी (BJP) से रूठें बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) जल्द ही कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. अब उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है

सोनाक्षी सिन्हा (Photo Credits: Facebook)

बीजेपी (BJP) से रूठे बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) जल्द ही कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. अब उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. एक कार्यक्रम के दौरान सोनाक्षी ने कहा कि, "यह उनका फैसला है. मेरा मानना है कि अगर आप कही खुश नहीं है, तो आपको बदलाव लाना चाहिए और यहीं उन्होंने किया है. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस से जुड़ने के बाद वह और अच्छा काम कर पाएंगे और अपमानित महसूस नहीं करेंगे."

इसके अलावा सोनाक्षी ने कहा कि, " मेरे पिता अटल जी, आडवाणी जी और जेपी नारायण जी के टाइम से  बीजेपी के सदस्‍य रहे हैं और पार्टी के भीतर उनका बहुत सम्‍मान रहा. मगर मेरा मानना है कि मौजूदा दौर में इन लोगों को वो सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत देरी कर दी, उन्हें पहले ही बीजेपी छोड़ देनी चाहिए थी."

यह भी पढ़ें:-  राहुल गांधी से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, 6 अप्रैल को थामेंगे कांग्रेस का हाथ

आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा शुक्रवार रात एचटी इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स का हिस्सा बनने के लिए पहुंची थी. वहीं पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये प्रतिक्रिया दी.

Share Now

\