बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को पिछले साल 'रामायण' से जुड़े एक सवाल का जवाब न दे पाने के चलते जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' में जब उनसे पूछा गया कि हनुमानजी संजीवनी बूटी किसके लिए लाते हैं? तो सोनाक्षी इसका सही जवाब नहीं दे पाई थी. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी सोनाक्षी को जमकर ट्रोल किया गया.
हाल ही में श्री श्री रविशंकर से बातचीत के दौरान सोनाक्षी ने अपने इस विवाद के बारे में खुलकर बातचीत की तथा उनसे ट्रोल्स से निपटने की सलाह भी ली.
इस वीडियो को हेलो एप पर भी देखा जा सकता है-
View this post on Instagram
सोनाक्षी ने कहा, "रामायण इस बारे में है जहां भगवान राम सभी को एक बेहतर इंसान बनाने की सीख देते हैं. एक बेहतर बेटे, पिता, पति लेकिन लोग उनसे ये सीख लेने की बजाय मुझपर अटैक करते हैं."
इसपर श्री श्री रविशंकर ने कहा कि हर कोई अपनी मानसिकता के साथ जीता है और इन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक, रामायण को लेकर KBC 11 में दिया था ऐसा जवाब
आपको बता दें कि सोनाक्षी के घर में 'रामायण' के किरदारों पर ही उनके फैमिली मेंबर्स के नाम रखे आगे हैं. उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा, भाई लव और कुश. इसके अलावा अंकल राम, लक्ष्मण और भारत. इस बात को लेकर सोनाक्षी का मजाक उड़ाया गया था कि उन्हें रामायण का इतना भी ज्ञान नहीं.