अक्षय कुमार की बढ़ी मुसीबत, SIT जांच के दायरे में आई यह हिट फिल्म
साल 2015 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' (Singh is bling) बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इसी साल डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) की फिल्म 'एमएसजी टू' (MSG 2) भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
साल 2015 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' (Singh is bling) बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इसी साल डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) की फिल्म 'एमएसजी टू' (MSG 2) भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब इन दोनों फिल्मों को बरगाड़ी बेअदबी मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआइटी ने अपनी जांच के दायरे में लिया है. इन दोनों फिल्मों को लेकर उस वक्त काफी विवाद हुआ था और इस वजह से दोनों फिल्मों को पंजाब में बैन कर दिया गया था. SIT का यह शक है कि अक्षय और गुरमीत राम रहीम ने अपनी फिल्मों से बैन हटवाने के लिए सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) के साथ बैठक की थी.
इस मीटिंग के बाद 17 अक्टूबर 2015 को गुरमीत राम रहीम को श्री अकाल तख्त साहिब से क्षमा मिल गई थी और उनकी फिल्म से बैन हट गया था. साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' को भी रिलीज होने की अनुमति मिल गई थी.अभी तक इस मामले में और जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:- चंडीगढ़: अपवित्रीकरण मामले में SIT ने अक्षय कुमार को चंडीगढ़ में पेश होने का ऑप्शन दिया
बता दें कि 21 नवंबर को गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के मामले में SIT ने अक्षय कुमार से पूछताछ की थी. सुखबीर बादल और संत गुरमीत राम रहीम के बीच सौदा कराने में उनकी भूमिका के बारे में यह पूछताछ की गई थी. हालांकि, अक्षय ने ऐसा कोई भी सौदा कराने से इंकार किया था. साथ ही पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी कहा था कि पंजाब के बाहर कभी भी उन्होंने अक्षय से मुलाकात नहीं की.