सिंगर सुनिधि चौहान के पति हितेश सोनिक ने शादी टूटने की खबरों पर दिया अपना रिएक्शन, पेश की ये सफाई

सुनिधि और उनके पति हितेश सोनिक के शादीशुदा लाइफ में अनबन चल रही है जिस वजह से इनका रिश्ता टूटने के कगार पर है. बताया जा रहा है कि शादी के आठ साल के बाद दोनों के बीच में दूरियां आने लगी है जिस वजह से यह दोनों अलग अलग रहने की सोच रहे है. इस खबर पर उनके पति ने सामने आकर अपना बयान दिया है.

सिंगर सुनिधि चौहान के पति हितेश सोनिक ने शादी टूटने की खबरों पर दिया अपना रिएक्शन, पेश की ये सफाई
सुनिधि चौहान और हितेश सोनिक (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) इन दिनों अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. खबर यह आ रही है कि सुनिधि और उनके पति हितेश सोनिक (Hitesh Sonik) के शादीशुदा लाइफ में अनबन चल रही है जिस वजह से इनका रिश्ता टूटने के कगार पर है. बताया जा रहा है कि शादी के आठ साल के बाद दोनों के बीच में दूरियां आने लगी है जिस वजह से यह दोनों अलग अलग रहने की सोच रहे है. इस खबर पर उनके पति ने सामने आकर अपना बयान दिया है.

बॉम्बे टाइम्स के अनुसार, जब उन्होंने इस बारे में सुनिधि से सवाल पुछा गया तब सुनिधि इस विषय में नो कमेंट्स कर इस विषय में बात करने से इनकार कर दिया. तो वहीं दूसरी तरफ उनके पति हितेश ने इन सभी बातों को खारिज करते हुए कहा की यह महज अफवाह है. हम दोनों एक ही घर में एक ही छत के निचे एक साथ रह रहे हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण हम दोनों ने घर के सभी कामों को बांट दिया है. साथ ही हितेश ने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा कि शायद वह मेरे घर के काम से खुश नहीं है, इसलिए यह खबर बन रही हैं. ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान की शादीशुदा जिंदगी में आई दरार, 8 साल के रिश्ते का इस वजह से किया अंत

बता दें कि यह खबर है की सुनिधि और हितेश गोवा में पिकनिक मनाने के लिए गए थे वहीं से इन दोनों के बीच अनबन शुरू हुई है. इतना ही नहीं यह दोनों तभी से अलग अलग रह रहे है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त आनेपर ही पता चलेगा.

आपको बता दें कि ये सुनिधि की दूसरी शादी थी. साल 2002 में जब सुनिधि 19 साल की थी तब उन्होंने कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी की थी लेकिन इसके महज 1 साल बाद इन्होंने अपने रिश्ते को तोड़ दिया था.


संबंधित खबरें

Who Is Ranveer Allahbadia? 'पैरेंट्स की सेक्स लाइफ' पर सवाल पूछने पर मचा हंगामा, जानें कौन हैं यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया

Lucky Ali Reveals Desire for Fourth Marriage: गायक लकी अली ने जताई चौथी शादी की इच्छा, साझा किया एक पल का जीना गाने से जुड़ा किस्सा

Jeet Adani And Diva Shah Wedding: शादी के बंधन में बंधे जीत और दिवा, पिता गौतम अडानी ने तस्वीरें शेयर कर मांगी माफी

Bhopal: भोपाल में हिंदू युवती से शादी रचाने पहुंचे मुस्लिम युवक की पिटाई

\