ट्विटर पर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की बेबाकी तो कई बार देखने को मिलती रही है. ऐसे में अब एक बार फिर इंडस्ट्री का ये नामी डायरेक्टर चर्चा में है. क्योंकि राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा है जिससे सिंगर सोना महापात्रा भड़क गई हैं. दरअसल कल केंद्र सरकार के आदेश के बाद शराब की दुकानें खोल दी गई. जिसके चलते इन दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. ऐसे में राम गोपाल वर्मा ने एक फोटो शेयर की जिसमें महिलायें भी शराब की दुकानों के बाहर लगी लाइन में खड़ी नजर आई. इसी फोटो के साथ राम गोपाल वर्मा ने लिखा कि 'देखिए जरा, शराब की दुकान पर लाइन में कौन खड़ा है...शराबी आदमियों से महिलाओं की सुरक्षा के लिए काफी काम कर रहे हैं.'
राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर सोना मोहपात्रा नाराज हो गई. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए डायरेक्टर को आड़े हाथ लिया. सिंगर ने लिखा कि 'डियर राम गोपाल वर्मा, आपको उन लोगों में शामिल किए जाने की जरूरत है जिन्हें असली शिक्षा दी जानी चाहिए. महिलाओं को पुरुषों की तरह शराब खरीदने और पीने का अधिकार है. किसी को शराब के नशे में हिंसा करने का अधिकार नहीं है.'
Hey I think u misunderstood the intention behind that tweet ..I am the last person to be judgemental ..I meant it for the leaders who falsely presume that only men drink and abuse women in that state https://t.co/4DYJ6201j1
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 5, 2020
जिसके बाद अब इस मामले पर राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर अपना पक्ष रखते हुए सोना को बताया कि आपने शायद ट्वीट के इरादे को गलत समझा. मैं जजमेंटल होना वाला आखिरी इन्सान रहूंगा. मेरा मतलब उन नेताओं से था जो कहते है कि केवल पुरुष ही पीते हैं और महिलाओं को एब्यूज करते हैं.
आपको बता दे कि शराब की दुकानों के बाहर लगी भीड़ को देखने के बाद एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी काफी नाराज नजर आई.