Petrol-Diesel के बढ़ते दामों को लेकर सिंगर शान ने उठाया ये अहम सवाल, ट्वीट कर लिखी ये बात
शान (Photo Credits: Instagram)

Petrol-Diesel Price Hike: देशभर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से लोग परेशान हैं. फिर चाहे वो आम आदमी हो या बॉलीवुड सेलेब्रिटी, हर किसी को ये बात सता रही है कि आखिर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से हमें राहत कब मिलेगी. आज बॉलीवुड सिंगर शान (Shaan) ने भी इस बात से परेशान होकर एक ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में शान ने एक अहम सवाल भी पूछा है.

शान ने ट्विटर पर लिखा, "आखिर सरकार पेट्रोल पर जीएसटी क्यों न लाती? पेट्रोल पर इतना भारी-भरकम टैक्स क्यों लागू किया जा रहा है? इसका कोई योग्य जवाब है. कृपया कोई मुझे इसे समझने में मदद करे." शान का ये ट्वीट कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें: Bharat Bandh on February 26: पेट्रोल-डीजल की कीमतों, E-Way Bill और GST व्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को भारत बंद

ट्वीट को पढ़ने के बाद लोगों ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और तरह-तरह के सुझाव भी दिए. आपको बता दें कि मुंबई में पेट्रोल का मौजूदा भाव 97.34 रूपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल का 88.44 रूपए प्रति लीटर है.