Singer Badshah Statement: फर्जी सोशल मीडिया लाइक्स, फॉलोअर्स के आरोप पर सिंगर बादशाह ने दी सफाई

बादशाह ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया है. बादशाह ने बताया कि उन्होंने मुंबई पुलिस बातचीत की और कार्यवाही में सहयोग दिया और अपने उपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है.

रैपर बादशाह (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड सिंगर बादशाह (Singer Badshah) पर फर्जी 'फॉलोअर्स और लाइक' बनाने के मामले में हाल ही में मुंबई पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस ने बादशाह से 9 घंटे के लगभग पूछताछ की. इस मामले में  सिंगर और रैपर बादशाह पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने म्यूजिक एल्बम को बढ़ावा देने के लिए 75 लाख रुपये का भुगतान किया है. लेकिन अब सिंगर ने इस मामले पर साफ़ किया कि उनपर लगे आरोप झूठे हैं. आजतक में छपी खबर के मुताबिक  बादशाह ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया है. बादशाह ने बताया कि उन्होंने मुंबई पुलिस बातचीत की और कार्यवाही में सहयोग दिया और अपने उपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है.

बादशाह ने आगे बताया कि मैं इस तरह के काम में कभी लिप्त नहीं था. इस मामले की जांच का रही टीम पर पूरा भरोसा है, जिन्होंने मुझे लेकर चिंता जाहिर की, मैं उनका धन्यवाद करता हूं. आपको बता दे कि सिंगर बादशाह की टीम की तरफ से भी उनका बयान सामने लाया है.

बादशाह का स्टेटमेंट

रिपोर्ट के अनुसार बादशाह के गाने पागल है को लेकर विवाद खड़ा हुआ. बादशाह के इस गाने को करीब 7.5 करोड़ लोगों ने देखा गया था लेकिन इस दावे को गूगल ने नहीं माना. जिसके बाद बादशाह क्राइम ब्रांच के निशाने पर आ गए. आपको बता दे कि बादशाह ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए है.

Share Now

\