Simmba Movie Review: रणवीर सिंह की 'मसाला एंटरटेनर' में एक्शन के साथ कॉमेडी का भी है तड़का
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने फैन्स को फिल्म 'सिंबा' (Simmba) के रूप में एक शानदार तोहफा दिया है. बड़ी ईमानदारी से उन्होंने एक बेईमान पुलिस अफसर सिंबा का किरदार निभाया है.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने फैन्स को फिल्म 'सिंबा' (Simmba) के रूप में एक शानदार तोहफा दिया है. बड़ी ईमानदारी से उन्होंने एक बेईमान पुलिस अफसर सिंबा का किरदार निभाया है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक 'मसाला एंटरटेनर' के सारे गुण हैं. 'सिंबा' में एक्शन के साथ कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के कैमियो इस फिल्म को देखने का मजा दोगुना कर देते हैं. स्क्रीन पर सिंबा और सिंघम की जोड़ी को देखकर दिल खुश हो जाता है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी इस फिल्म का हिस्सा है लेकिन बड़े पर्दे पर उन्हें ज्यादा देखने का मौका नहीं मिलता है. फिल्म में कुछ खामियां भी हैं. 'सिंबा' में जरुरत से ज्यादा मराठी भाषा का इस्तेमाल किया गया है और इस वजह से हिंदी ऑडियंस को कुछ डायलॉग्स समझने में तकलीफ हो सकती है. साथ ही फिल्म काफी लंबी है.
कहानी: सिंबा (रणवीर सिंह) बचपन से ही एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है. पुलिस की वर्दी के जरिये वह ढेर सारे पैसे कमाना चाहता है. सिंबा की पोस्टिंग एक ऐसे इलाके में कर दी जाती है, जहां दुर्वा रानाडे (सोनू सूद) का राज चलता है. सिंबा भी दुर्वा रानाडे का खास आदमी बनकर उससे खूब पैसे वसूलता है. सिंबा की मुलाकात शगुन (सारा अली खान) से होती है और दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो जाता है. दूसरी ओर दुर्वा रानाडे क्लब्स में नशीले पदार्थ बेचने का धंधा करता है. एक घटना की वजह से किस तरह सिंबा की बेईमानी ईमानदारी में बदल जाती है, इसके लिए आपका इस फिल्म को देखना आवश्यक है. जहां 'सिंबा' का पहला हाफ कॉमेडी से भरपूर है, वहीं दूसरे हाफ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है. साथ ही यह फिल्म बेहतरीन संदेश भी देती है.
निर्देशन: एक्शन और कॉमेडी फिल्म्स बनाने में रोहित शेट्टी ने महारत हासिल कर रखी है. इस बार भी उन्होंने ऑडियंस के सामने एक परफेक्ट एंटरटेनर प्रस्तुत की है. कमजोर कहानी होने के बावजूद रोहित शेट्टी की हर फिल्म की तरह सिंगल स्क्रीन ऑडियंस को यह फिल्म भी बेहद पसंद आएगी.
अभिनय: रणवीर सिंह इस फिल्म की जान है. एक बेईमान पुलिस अफसर के रूप में भी वह आपका दिल खुश कर देंगे. सारा अली खान को स्क्रीन पर देखने का अवसर ज्यादा नहीं मिलता है. सोनू सूद (Sonu Sood) और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है. सिद्धार्थ जाधव (Siddharth Jadhav) भी अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से आपको खूब हंसाएंगे.
यह भी पढ़ें:- रणवीर सिंह को सिंबा के रूप में देखकर दीपिका पादुकोण ने कहा- हॉट लग रहा है
म्यूजिक: फिल्म का म्यूजिक शानदार है. 'तेरे बिन' और 'आंख मारे' जैसे गानों को बड़े पर्द पर देखने का मजा ही अलग है. फिल्म का टाइटल ट्रैक भी काफी दमदार है.
फिल्म की खूबियां :
1. रणवीर सिंह की जबरदस्त एक्टिंग
2. 'सिंबा' में कॉमेडी और एक्शन का मिक्स्ड डोज है.
3. आशुतोष राणा और सिद्धार्थ जाधव ने रणवीर का साथ बखूबी निभाया है.
4. फिल्म का म्यूजिक
फिल्म की खामियां:-
1. मराठी भाषा का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल
2. फिल्म की लंबाई
3. कमजोर कहानी
कितने स्टार्स ?
रोहित शेट्टी की 'सिंबा' मनोरंजन करने में पूर्ण रूप से सफल होती है. रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को हम 3 स्टार्स देना चाहेंगे.