Simmba in Animated Version: रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' अब दिखेगी एनिमेटेड वर्जन में

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'सिम्बा' (2018) अब एनीमेशन में बन कर तैयार है. इस बात की पुष्टि मंगलवार को फिल्म के डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी ने दी. शेट्टी ने एनिमेटेड स्पिन-ऑफ शो 'स्मैशिंग सिम्बा' के टीजर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया.

रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अभिनीत फिल्म 'सिम्बा' (Simmba) (2018) अब एनीमेशन में बन कर तैयार है. इस बात की पुष्टि मंगलवार को फिल्म के डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने दी. शेट्टी ने एनिमेटेड स्पिन-ऑफ शो 'स्मैशिंग सिम्बा'(Smashing Simmba)

के टीजर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. यह शो इस साल दिवाली पर एक किड्स चैनल पर रिलीज होगा.

रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "स्मैसिंग सिम्बा दहाड़ रहा है, माइंड इज ब्लोइंग! इस तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी बनने के इच्छुक किशोर के कारनामों में शामिल हों." यह भी पढ़े: Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे मुठभेड़ के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ ट्विटर पर हुई ट्रेंड, लोगों ने कहा- रोहित शेट्टी को स्क्रिप्ट मिल गई

फिल्म 'सिम्बा' में रणवीर कपूर बतौर एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसमें अभिनेत्री सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं सिम्बा में अजय देवगन की भी दमदार एंट्री हैं. इस फिल्म में सिम्बा और सिंघम का जबरदस्त अंदाज देखने काबिल हैं.

Share Now

\