Kangana Ranaut की फिल्म थलाइवी देखने के बाद सिमी ग्रेवाल ने किया खुलासा, बताया Jayalalithaa चाहती थी ये विश्व सुंदरी निभाएं उनका किरदार
थलाइवी की स्क्रीनिंग के बाद सिमी ग्रेवाल ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करने के साथ ही जयललिता से जुड़ा एक खुलासा भी किया है. सिमी ने बताया कि जयललिता चाहती थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन उनके किरदार को निभाएं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म थलाइवी (Thailavii) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को क्रिटिक से अच्छा रिव्यू मिल रहा है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई. जिसमें सिमी ग्रेवाल संग कई सेलेब्स पहुंचे. इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करने के साथ ही जयललिता से जुड़ा एक खुलासा भी किया है. सिमी ने बताया कि जयललिता चाहती थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन उनके किरदार को निभाएं.
सिमी ग्रेवाल ने फिल्म देखने के बाद कंगना रनौत की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा कि वैसे तो मैं कंगना के कट्टरपंथी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती. लेकिन उसके एक्टिंग टैलेंट को सपोर्ट जरूर करती हूं. थलाईवी में उसने अपनी दिल और आत्मा दी हैं. जया जी चाहती थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन उनके किरदार को निभाएं. लेकिन मेरा अनुमान है कि जया जी ने कंगना के किरदार को मंजूरी दे दी है. जहां तक अरविंद स्वामी की बात है तो वो MGR के अवतार हैं.
वेल अब सिमी ग्रेवाल ने जिस अंदाज में कंगना की तारीफ की है. उससे साफ है कि थलाईवी के साथ कंगना ने इंसाफ किया है. जहां तक कंगना के दूसरे प्रोजेक्ट की है तो वो धाकड़ और तेजस जैसी फिल्मों में दम दिखाती नजर आएंगी.