Sikandar Nache Song Teaser: सलमान खान की 'सिकंदर' का गाना 'सिकंदर नाचे' कल होगा रिलीज, अभी टीजर आया सामने (Watch Video)
Sikandar, Zee Music Company (Photo Credits: Youtube)

Sikandar Nache Song Teaser: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म का पहला गाना ‘सिकंदर नाचे’ का टीजर रिलीज हो गया है और फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इस धमाकेदार सॉन्ग का पूरा वर्जन कल यानी 19 मार्च 2025 को रिलीज किया जाएगा. इस गाने को अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा ने गाया है, जबकि इसके बोल समीर ने लिखे हैं. फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदोस ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.

सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और सत्यराज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘सिकंदर’ को ईद 2025 पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म को लेकर फैंस में पहले से ही काफी क्रेज है और अब इसके पहले गाने ने उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. गाने के टीजर में सलमान खान का जबरदस्त स्वैग और डांस मूव्स देखने को मिले, जिससे यह गाना सुपरहिट होने की पूरी उम्मीद है.

देखें ‘सिकंदर नाचे’ गाना:

फिल्म ‘सिकंदर’ एक बड़े बजट की एक्शन-एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें सलमान खान का दमदार अवतार देखने को मिलेगा. गाने का फुल वीडियो कल रिलीज होगा, जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि फैंस इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.