सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Shershaah को अब इंडियन आर्मी चीफ MM Naravane ने सराहा, प्रोड्यूसर को भेजा लेटर
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ से प्रेरित है. इस फिल्म में ने सभी के दिलों को छुआ है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया.
हाल ही में अमेजन प्राइम पर आई सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म शेरशाह (Shershaah) को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला. हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है. ऐसे में इस फिल्म को अब इंडियन आर्मी चीफ एमएम नरवणे (Indian Army Chief General MM Naravane) से तारीफ मिली है. उन्होंने एक लेटर फिल्म के प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला को भेजा है.
इस लेटर को शब्बीर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हमारे सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे से शेरशाह के लिए ऐसी प्रशंसा मिलना हमारे लिए विनम्र और प्रसन्नता से परे है. हमारी सालों की मेहनत रंग लाई है. अमर रहे विक्रम बत्रा. भारतीय सेना की जय हो!
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ से प्रेरित है. इस फिल्म में ने सभी के दिलों को छुआ है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया. तमाम लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म देखने के बाद उनकी तारीफ की. आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा यह एक शानदार फिल्म है. इस फिल्म को देखकर मैं हंसी और रोई हूं. सिद्धार्थ मल्होत्रा आप बहुत अच्छे लग रहे हैं. कियारा आडवाणी बेहद ही खूबसूरत नजर आई हो. पूरे फिल्म के लोगों को बधाई.