सोनम कपूर के गाने मसकली के नए वर्जन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया ने दिखाया अपना दम, देखिए पूरा गाना
सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का मसकली गाना (Image Credit: Youtube)

साल 2009 में आई फिल्म दिल्ली 6 (Delhi 6) में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. फिल्म की तरह इसका गाना मसकली (Masakali) भी काफी पसंद किया गया. सोनम की इठलाती आदाएं सभी को खूब पसंद आई थी. लेकिन अब इस गाने का नया वर्जन सामने आ गया है. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. कल इस गाने टीजर सामने आया था. जिसके बाद से इस गाने को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही थी. ऐसे में अब ये पूरा गाना रिलीज हो चुका हैं. 3 मिनट के इस गाने में सिद्धार्थ और तारा रोमांस फरमाते दिखाई दे रहे हैं.

मसकली 2.0 को तनिष्क बागची ने कंपोज़ किया है जबकि तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने इसे गाया है. जबकि ओरिग्नल गाने को एआर रहमान ने कंपोज़ किया था और मोहित चौहान ने गुनगुनाया था और लिरिक्स लिखे थे प्रसून जोशी ने. यह भी पढ़े:  एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा- असफलताओं को सीखने के अनुभव के तौर पर लेता हूं

आपको बता दे कि इस गाने से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी फिल्म मरजांवा में साथ दिखाई दी थी. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. ऐसे में अब ये दोनों एक बार फिर दर्शकों के सामने मौजूद हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस बार ये दोनों फैन्स को कितना इम्प्रेस कर पाते हैं.