बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे. सुशांत के संदिग्ध मौत के बाद एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपने भाई के लिए न्याय की मांग कर रही हैं. सुशांत केस में धीमी गति से चल रहीं प्रगति को देख सुशांत का परिवार नाखुश हैं. इसी बीच श्वेता ने अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया हैं. सुशांत को इस दुनिया से गए हुए चार महीने आज पूरे हो गए. आज के दिन श्वेता ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया हैं.
श्वेता ने कल रात अपने भाई के निधन को चार महीने पूरे होने पर सुशांत का अनदेखा वीडियो शेयर कर उसे सच्ची प्रेरणा का स्त्रोत कहां था. ऐसे में आज श्वेता सिंह राजपूत के द्वारा इंस्टाग्राम और ट्वीटर अकाउंट डिलीट करने से सुशांत के फैंस चौक गए हैं. श्वेता का फेसबुक अकाउंट फिलहाल एक्टिव हैं पर श्वेता की तरफ से अभी तक ट्विटर और इंस्टाग्राम डिलीट करने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एम्स डॉक्टर के कथित लीक्ड ऑडियो टेप पर उठाया बड़ा सवाल!
बता दें कि अंकिता लोखंडे और श्वेता सिंह कीर्ति दोनों एक दूसरे के बेहद करीबी हैं. ऐसे में फैंस द्वारा कयास लगाया जा रहा हैं कि अंकिता ही इस विषय में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दे सकती हैं कि,सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करना श्वेता का खुद का निर्णय था या कोई और बात हैं. यह भी पढ़े: Twitter Crashed: सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग करते फैंस ने किये 20 लाख से भी ज्यादा ट्वीट्स, ट्विटर क्रैश होने पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा- ये है असली क्रांति
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में एम्स की टीम ने बताया कि एक्टर की मौत हत्या से नहीं आत्महत्या से हुई है. एम्स की टीम ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी हैं. सीबाई इस मामले में आगे की कारवाई कर रहीं हैं वहीं ईडी अधिकारियों ने भी सुशांत मामले में मनी लोंड्रींग के एंगल से जांच कर रही हैं.