कोरोना के डर से घर पर हैं एक्ट्रेस श्रुति हासन, रेट्रो स्टाइल में खुद के साथ की पार्टी

अभिनेत्री श्रुति हासन ने देर रात खुद के साथ पार्टी कीं और वह भी बिल्कुल रेट्रो मोड में. दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने बालों को हर तरफ बिखेरते हुए नजर आ रही हैं.

श्रुति हासन (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने देर रात खुद के साथ पार्टी कीं और वह भी बिल्कुल रेट्रो मोड में. दिग्गज अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने बालों को हर तरफ बिखेरते हुए नजर आ रही हैं.

वीडियो में श्रुति को एक शानदार गोल्डन टॉप में देखा जा सकता है जिसमें साथ वह अपने खूबसूरत नेक पीस को प्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "खुद के साथ हफ्ते के बीचोंबीच रेट्रोग्रेड पार्टी." हाल ही में श्रुति ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में इस बात का भी खुलासा किया कि झाड़ू और पोछा लगाना कसरत करने का सबसे बेहतर तरीका है. यह भी पढ़े: श्रुति हासन की ये अजीबोगरीब चेकलिस्ट देखकर हो जाएंगे सरप्राइज, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ किया शेयर

अभिनय की बात करें, तो उनकी फिल्म 'यारा' (Yaara) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, जिसमें विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal), अमित साध (Amit Sadh), केनी बासुमतरी (Kenny Basumatary) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) भी हैं. यह फिल्म 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के मौके पर रिलीज होगी. तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) इसके निर्देशक हैं, जो फ्रेंच फिल्म 'गैंग स्टोरी' की बॉलीवुड रीमेक है. यह चार दोस्तों की तमाम उतार-चढ़ाव की कहानी है.

Share Now

\