स्वतंत्रता दिवस पर Shilpa Shetty ने सोशल मीडिया पर किया खास पोस्ट, फैंस से कही ये बात

आज 15 अगस्त के मौके पर हर कोई आजादी का जश्न मना रहा है. ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने भी अपने फैंस के लिए आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई दी.

शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अश्लील फिल्मों के मामले में पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पहले ही जेल में बंद है. तो वहीं दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक फ्रॉड का मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में शिल्पा से और उनकी माता सुनंदा से यूपी पुलिस (UP Police) पूछताछ भी कर सकती है. इन सबके बीच शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और अपने फैंस के साथ कनेक्ट हुई.

दरअसल आज 15 अगस्त के मौके पर हर कोई आजादी का जश्न मना रहा है. ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने भी अपने फैंस के लिए आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई दी. शिल्पा ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘दुनियाभर में फैले मेरे सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी के लिए इन दिनों काफी मुश्किल वक्त चल रहा है. जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना रखी है. हालांकि 2 अगस्त को उन्होंने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अपनी सफाई पेश की थी. उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी थी.

वैसे शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं. जहां से वो फैन्स को लगातार एंटरटेन कर रहीं हैं.

Share Now

\