लेग का वर्कआउट करने के बाद जिम से रेंगते हुए बाहर निकलीं Shilpa Shetty, फैंस को किया मोटिवेट, बोलीं - आप कर सकते हैं (Watch Video)
शिल्पा ने ट्विटर पर एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा शेट्टी लेग का वर्कआउट करने के बाद जिम से रेंगते हुए बाहर निकल रही हैं.
Shilpa Shetty Inspires Fans with Gym Workout: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. साथ ही वे बीच-बीच में अपने फैंस को वर्कआउट के लिए प्रेरित भी करती रहती हैं. हाल ही में शिल्पा ने ट्विटर पर एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा शेट्टी लेग का वर्कआउट करने के बाद जिम से रेंगते हुए बाहर निकल रही हैं. हालांकि उन्होंने यह वीडियो मस्ती-मजाक के अंदाज में भी बनाया है. पर यह निश्चित रूप से लोगों के लिए प्रेराणात्मक है. Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Collection Day 3: रिलीज के तीसरे दिन Alia-Ranveer की फिल्म ने पकड़ी तगड़ी स्पीड, जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लेग डे जिम जाने वाले कई लोगों के लिए मुश्किल वाला दिन होता है. फिटनेस फील्ड में अक्सर देखा जाता है कि लोग लेग्स एक्सरसाइज करने से बचते हैं. अगर करते भी हैं तो अच्छे से नहीं करते. ऐसे करने से लोगों की बॉडी के अन्य मसल्स तो ग्रो कर जाते हैं, पर लेग रह जाते हैं. ऐसे लोगों को यह वीडियो काफी प्रेरित करने वाला है.
देखें वीडियो:
शिल्पा शेट्टी बीते साल हंगामा 2 और निकम्मा जैसी फिल्मों में नजर आई थीं, इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं दिखाया. शिल्पा की आगामी फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स, सुखी और केडी: दे डेविल हैं. इन फिल्मों में आप शिल्पा को एक नए अवतार में देख पाएंगे.