शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड एक ऐसी अभिनेत्री बनी हुई हैं न सिर्फ अपनी एक्टिंग और खूबसूरती बल्कि अपनी कमाल की फिटनेस के लिए भी पसंद की जाती हैं. अपने लाखों फैंस और फॉलोअर्स को योग और फिटनेस का मंत्र देने वाली शिल्पा ने भी अपने जीवन में स्वास्थ को लेकर कई मुश्किलों का सामना किया है. अपने एक हालिया इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि किस तरह से उन्हें दूसरी बार मां के जन्म के दौरान मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था और ये शारीरिक और मानसिक रूप से काफी परेशान कर देने वाला था.
शिल्पा की बेटी समिशा राज कुंद्रा (Raj Kundra) का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. शिल्पा ने अब इसके पीछे की वजह बताई है कि आखिर उन्होंने सरोगेसी (Surrogacy) से जन्म देने का रास्ता क्यों चुना? शिल्पा ने बताया कि एक बीमारी के चलते वो मां नहीं बन पा रहीं थी. कई बार कंसीव करने के बावजूद उन्हें मिसकैरिज का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्हें सरोगेसी की मदद लेनी पड़ी.
शिल्पा शेट्टी ने पिंकविला को दिए हुए इंटरव्यू में बताया कि वियान के जन्म के बाद वो दूसरे बच्चे को प्लानिंग कर रही थी. लेकिन वो ऑटो इम्यून नाम की बीमारी से जूझ रहीं थी. इसके चलते वो बेबी कंसीव नहीं कर पा रहीं थी. गर्भवती होने के बावजूद इस बीमारी के चलते उन्हें मिसकैरिज (Miscarriage) भी हुए. ये मामला काफी गंभीर था और वो नहीं चाहती थी कि वियान ही उनका इकलौता बच्चा हो. शिल्पा का मानना है कि भाई-बहन का होना भी बेहद जरुरी है. इसके चलते उन्होंने कई विकल्पों के बारे में सोचा, उन्हें बस अपना नाम देना था लेकिन तब तक क्रिश्चियन मिशिनरी बंद हो गई. इसके बाद परेशां होकर उन्होंने सरोगेसी का सहारा लेना का फैसला किया.
शिल्पा ने बताया कि इसमें भी कई कठिनाइयां आई और तीन-चार बार कोशिश करने के बाद उन्हें समिशा मिली हैं. इतना ही नहीं, वियान (Viaan) के जन्म के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था और इसके कारण उन्हें काफी लोगों के कमेंट्स भी सहने पड़े थे. वियान के जन्म के समय उनका वजन 32 किलो तक बढ़ गया था और इसके बाद उनका वजन 2-3 किलो और बढ़ गया. लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस को वापस लाया और एक बार फिर लोगों के लिए उदाहरण पेश किया.
शिल्पा ने साल 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी. इसके तीन साल बाद 21 मई को बेटे वियान को उन्होंने जन्म दिया था.