Shilpa Shetty Performs Kanya Pujan: शिल्पा शेट्टी ने बेटी समिषा संग किया कन्या पूजन, देखें Photo
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी वीडियो क्लिप साझा की है, जिसमें उनकी बेटी समिशा कन्या पूजन सामारोह में दिखाई दे रही हैं. वीडियो क्लिप में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ लड़की को हलवा परोसते नजर आ रहे हैं. उन्होंने समिशा के पैरों की झलकियां भी पोस्ट कीं.
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी वीडियो क्लिप साझा की है, जिसमें उनकी बेटी समिशा कन्या पूजन सामारोह में दिखाई दे रही हैं. वीडियो क्लिप में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ लड़की को हलवा परोसते नजर आ रहे हैं. उन्होंने समिशा के पैरों की झलकियां भी पोस्ट कीं.
उन्होंने लिखा, "आज अष्टमी के शुभ अवसर पर, हम अपनी देवी समिशा के आशीर्वाद से बहुत ही सौभाग्यशाली रहे, समिशा की यह पहली नवरात्रि है, इसलिए 8 छोटी लड़कियों के साथ कन्या पूजन किया और उनका सभी सावधानियों के साथ स्वागत किया." यह भी पढ़े: Happy Daughter’s Day 2020: शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट की बेटी समिषा शेट्टी की ये बेहद क्यूट फोटो, बेबी गर्ल के लिए लिखा ये स्पेशल नोट
उन्होंने लिखा, "सर्वोच्च देवी महागौरी के पावन दिन पर आज उनके नौ दिव्य रूपों का आभार व्यक्त किया. हालांकि, इस साल हमने पूजा के दौरान सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए मास्क का उपयोग किया."