Karwa Chauth 2020: शिल्पा शेट्टी, भावना पांडे सहित कई सेलेब्स मना रहे हैं करवा चौथ, अनिल कपूर के घर लगा जमावड़ा (Photos)
इस बार भी कई सितारें अनिल कपूर के घर पहुंच चुके हैं. जिसमें शिल्पा शेट्टी, भावना पांडे और क्रिशिका लुल्ला जैसे नाम शामिल है. इस दौरान इन सभी का लुक देखते ही बन रहा था.
आज पूरे देश में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार मनाया जा रहा है. सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के खातिर इस वर्त को करती हैं. हालांकि कोरोना के चलते इस बार इस त्योहार की चमक भी थोड़ी फीकी है. लेकिन हर औरत अपने पति के लिए इस व्रत का पालन कर रही है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं है. हमेशा की तरह एक बार फिर अनिल कपूर के घर कई सेलेब्स सज धज के पहुंच रहे हैं. दरअसल करवा चौथ के मौके पर हर बार कई लोग पहुंचते हैं. जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं.
इस बार भी कई सितारें अनिल कपूर के घर पहुंच चुके हैं. जिसमें शिल्पा शेट्टी, भावना पांडे और क्रिशिका लुल्ला जैसे नाम शामिल है. इस दौरान इन सभी का लुक देखते ही बन रहा था. रेड साड़ी संग गोल्डन ज्वेलरी पहन पहुंची शिल्पा शेट्टी का लुक देखते ही बन रहा था. आप भी देखिए इनकी ये खास तस्वीरें.
चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे को भी पैपराजी ने नीयन पिंक और लाइम शरारा पहने हुए स्पॉट किया. जबकि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी शेयर की.
इस दौरान महीप कपूर का लुक भी देखते बन रहा था.
आपको बता दे कि अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर हर साल अपने घर करवा चौथ का त्योहार मनाती रही हैं. जिसमें शामिल होने के लिए ये सभी सेलेब्स पहुंचते हैं.