एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा लाइव इंटरव्यू के दौरान हुई इमोशनल, फिल्म कांचली को OTT प्लेटफॉर्म नहीं मिलने से हैं परेशान
एक्ट्रेस ने बताया कि जब से सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है. उनके पैरेंट्स के मन भी डर बैठा हुआ है. आखिर इतने बड़े एक्टर के साथ ऐसा हुआ तो हम तो काफी छोटे हैं. मैं अपनी फिल्म के बारे में सोचती रहती हूं. मुझे नींद भी नहीं आती. मेरे पैरेंट्स पूछते रहते हैं कि सब ठीक तो हैं ना?
एक्ट्रेस शिखा शर्मा (Shikha Sharma) हाल ही में तब चर्चा में आ गई थी जब कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण फैलने के दौरान उन्होंने नर्स बनने का फैसला किया. दरअसल नर्स की पढ़ाई कर चुकी शिखा ने लोगों की मदद के लिए एक बार फिर नर्स बनने का फैसला किया था. पिछले 100 दिनों से वो लगातार मुंबई के अस्पताल में अपनी सेवा भी दे रही हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर को लेकर बेहद ही परेशान है. क्योंकि उनकी फिल्म कांचली को कोई OTT प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू सेशन के दौरान इमोशनल होकर रो पड़ी.
दरअसल NBT से खास बातचीत के दौरान शिखा ने अपनी फिल्म को लेकर आपबीती बताई. उन्होंने बताया कि दूसरी फिल्मों को जहां 3 से 4 हजार तक स्क्रीन मिलती है वहीं उनकी फिल्म कांचली को महज 75 स्क्रीन ही मिले थे. लेकिन अब जब फिल्म के OTT प्लेटफॉर्म की तलाश की जा रही है तो वो स्ट्रीम करने से इनकार कर रहें है उनके मुताबिक ऐसी फिल्म के लिए उनके पास सेगमेंट नहीं है. शिखा के मुताबिक इससे उनके एक्ट्रेस करियर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया कि जब से सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है. उनके पैरेंट्स के मन भी डर बैठा हुआ है. आखिर इतने बड़े एक्टर के साथ ऐसा हुआ तो हम तो काफी छोटे हैं. मैं अपनी फिल्म के बारे में सोचती रहती हूं. मुझे नींद भी नहीं आती. मेरे पैरेंट्स पूछते रहते हैं कि सब ठीक तो हैं ना? वो काफी डरे हुए हैं. ये कहते हुए शिखा इमोशनल हो गई. इस फिल्म में शिखा के साथ संजय मिश्रा मुख्य किरदार में हैं.