कोरोना पॉजिटिव नहीं है शेफाली शाह और उनका परिवार, एक्ट्रेस ने बताया फेसबुक अकाउंट हैक होने के बाद फैली अफवाह
शेफाली शाह ने बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था जिसके बाद उनके कोरोना वायरस पॉजिटिव की अफवाह फ़ैल गई थी.
कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके चंगुल से बॉलीवुड भी बचा नहीं है. कनिका कपूर के बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी की दोनों बेटियां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके साथ ही एक्टर पूरब कोहली ने बताया कि उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव था. लेकिन सेल्फ क्वारंटीन करके उन्होंने इस लड़ाई में जीत हासिल की. जिसके बाद शेफाली शाह (Shefali Shah) ने बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था जिसके चलते उनके कोरोना वायरस से संक्रमण की अफवाह फ़ैल गई थी. लेकिन ना तो वो और नाही उनके परिवार का कोई भी सदस्य कोरोना पॉजिटिव है.
शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. जिसके बाद सुबह उठी तो लोगों के ढेर सारे मैसेज थे, उन्हें मेरी चिंता हो रही थी. कुछ लोगों ने कहा कि मैं अगर उनसे बात करना चाहती हूं कर सकती हूं. इनमें से कई सारे ऐसे लोग थे जिनसे मैं शायद कभी मिली ही नहीं या फिर एक बार ही मिली होंगी. सभी को मेरी फ़िक्र हो रही थी, सभी के मैसेज देखकर मुझे अच्छा लगा कि उन्हें मेरी फ़िक्र है.
इसके आगे शेफाली ने आगे कहा कि मैं सभी से ये कहना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं और बाकियों लोगों की तरह इस हालात का सामना कर रही हूं. हम सभी घर पर हैं. मैं कोरोना पॉजिटिव नहीं हूं जैसा कि मेरे फेसबुक पोस्ट पर लिखा गया था (मुझे नहीं पता किसने लिखा). आप सभी का बहुत शुक्रिया.