Sharad Pawar's Birthday: 80 साल के हुए NCP चीफ शरद पवार, लता मंगेशकर ने ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. 12 दिसंबर, 1940 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में जन्में शरद पवार भारत की राजनीति का अहम हिस्सा हैं जी पिछले दशकों से यहां सक्रीय हैं.

शरद पवार और लता मंगेशकर (Photo Credits: Instagram)

Sharad Pawar's Birthday: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. 12 दिसंबर, 1940 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में जन्में शरद पवार भारत की राजनीति का अहम हिस्सा हैं जी पिछले दशकों से यहां सक्रीय हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके तमाम चाहनेवाले सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. देश की स्वर-कोकिला कही जानेवाली लता मंगेशकर ने आज ट्विटर पर शरद पवार संग फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है.

लता ने ट्विटर पर लिखा, "नमस्कार आज माननीय शरद पवार जी का जन्मदिन है मैं उनको बहुत बधाई देती हूं. महाराष्ट्र के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्हें खेल, संगीत और किताबों में रुचि है ,उन्हें कलाकारों के प्रति बहुत आदर हैं. वो एक कुशल राजनीतिज्ञ तो है ही पर वो एक बहुत अच्छे इंसान भी है."

अपने इस ट्वीट में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने शरद पवार के प्रति अपना प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें एक कुशल राजनीतिज्ञ बताया है. लता के इस ट्वीट पर कई सारे लोगों ने कमेंट करते हुए शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी है. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर शरद पवार को बर्थडे विश किया है.

Share Now

\