Mothers Day 2020: सिंगर शान, शंकर महादेवन आपके 'मदर्स' डे को बना सकते हैं खास

शान और शंकर महादेवन जैसे गायक आपकी मां को खास वीडियो के जरिए मदर्स डे की शुभकामनाएं देकर और यहां तक कि उनके लिए गाना भी गाकर मदर्स डे को खास बना सकते हैं.शान ने कोरोनावायरस महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन का जिक्र करते हुए कहा, "मदर्स डे मेरे लिए हमेशा से खास रहा है.

शंकर महादेवन और शान (Photo Credits: Instagram)

शान (Shaan) और शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) जैसे गायक आपकी मां को खास वीडियो के जरिए मदर्स डे (Mpothers Day) की शुभकामनाएं देकर और यहां तक कि उनके लिए गाना भी गाकर मदर्स डे को खास बना सकते हैं.

शान ने कोरोनावायरस महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन का जिक्र करते हुए कहा, "मदर्स डे मेरे लिए हमेशा से खास रहा है. इन कठिन समय में, हमें अपनी मांओं के साथ हर पल को खुशी के साथ जीना और सेलिब्रेट करना जरूरी है." यह भी पढ़े: सिंगर अरिजीत सिंह और शान को पश्चिम बंगाल सरकार ने दिया ‘संगीत महासम्मान’ पुरस्कार

शंकर ने बताया कि माएं बिना थके काम करती रहती हैं और हर परिवार के लिए आधार स्तंभ होती हैं. उन्होंने कहा कि वे हमारे लिए जो सार्थक तरीके से करती रहती हैं, उसकी सराहना करना व जश्न मनाना जरूरी है.यह भी पढ़े: VIDEO: रानू मंडल के बाद चमकेगी इस बुजुर्ग की किस्मत? शंकर महादेवन को है इनकी तलाश

गायक, गोनट्स नाम के प्लेटफॉर्म के जरिए इस खास दिन को मनाने में मदद कर सकते हैं, जिसमें सलीम मर्चेंट, तलत अजीज, शिवमणि और कैलाश खेर के अलावा टीवी कलाकार जैसे अंकित बठला, शिविन नारंग और सना सईद आदि भी शामिल हैं.

Share Now

\